अन्यस्लाइडर

आज का राशिफल: जानिए किन राशियों के लिए शुभ रहेगा रविवार…

मेष- सेहत का ध्यान रखें, नौकरी में लापरवाही न करें, गुड़ का दान करें।

वृषभ- दौड़-भाग बढ़ी रहेगी, रिश्तों की समस्या हल होगी, पुराना फंसा हुआ धन मिलेगा।

मिथुन- सेहत बिगड़ सकती है, नौकरी में सुधार होगा, घर के कार्यों में व्यस्त रहेंगे।





कर्क- करियर में परिवर्तन के योग हैं। मानसिक चिंताएं दूर होंगी, धन उपहार मिलेगा।

सिंह- मानसिक चिंताएं हो सकती हैं, दौड़-भाग बढ़ेगी, वाणी, स्वभाव पर नियंत्रण रखें।

कन्‍या- संपत्ति क्रय करने के योग हैं, जीवन में नए अवसर मिलेंगे, मित्रों के साथ समस्या होगी।
WP-GROUP

तुला- घर के तमाम दायित्वों को निभाना पड़ेगा, रुके हुए काम पूरे होंगे, धन प्राप्ति के योग हैं।

वृश्चिक- करियर में सुधार होगा, मानसिक चिंताएं कम होंगी, यात्रा करना लाभदायक होगा।

धनु- जिम्मेदारियां बढ़ेंगी, करियर में बदालव के योग हैं, वाहन सावधानी से चलाएं।





मकर- दिनभर दौड़-भाग करनी पड़ेगी, नौकरी में पद परिवर्तन होगा, धन की प्राप्ति होगी।

कुंभ- पुरानी इच्छा पूरी होगी, धन और उपहार की प्राप्ति होगी, यात्रा करनी पड़ सकती है।

मीन- करियर में सुधार होगा, मानसिक चिंताएं कम होंगी, यात्रा करना लाभदायक होगा।

यह भी देखें : 

तस्कर का तरकीब देख कस्टम अफसर हुए हैरान…ऐसी जगह में छुपाया था 1 किलो सोना…

Back to top button
close