छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट…बारिश से हो सकती है दशहरा की चमक फीकी…9 अक्टूबर तक कहीं मध्यम तो कहीं अच्छी बारिश के आसार…

रायपुर। राज्य में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदल गया है। राजधानी रायपुर में दोपहर बाद हुई हल्की बूंदाबांदी से जहां तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है तो वहीं मौसम विभाग ने आगामी 09 अक्टूबर तक प्रदेश भर के लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया है।

मौसम विभाग के नियमित रिपोर्ट की माने तो समुद्र तल से 0.9 किमी की ऊंचाई पर एक ट्रफ बना हुआ है। यह ट्रफ दक्षिणी छत्तीसगढ़ से लेकर तेलंगाना, रॉयलसीमा और तमिलनाडु के अंदरुनी हिस्सों तक जा रही है, लेकिन हवा की निरंतरता नहीं होने से यह पूरी तरह से प्रभावशील नहीं हो पाई है।

दूसरी ओर कल झारखंड के पश्चिम भाग और इसके आसपास के इलाकों में ऊपरी हवा में बना चक्रवाती संचरण अब दूर चला गया है। वहीं कल उत्तर-पश्चिम राजस्थान से लेकर पश्चिम बंगाल के गांगई क्षेत्र तक बना ट्रफ कमजोर होकर समाप्त हो गया है।




मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों के लिए याने दो दिनों में तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना से इंकार करते हुए बताया कि आगामी चौबीस घंटों के दौरान राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा अथवा गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

इसके अलावा आसमान के सामान्यत: मेघमय बने रहने तथा तेज गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे के आसार जताए हैं। राजधानी रायपुर तथा आसपास के इलाकों में शनिवार तथा रविवार को आसमान में हल्के बादल छाए रहने तथा एक-दो बार गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना जताई गई है। 
WP-GROUP

इसके अलावा प्रदेश में आगामी 9 तारीख तक के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान प्रदेश में कहीं-कहीं पर तेज गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना जताई गई है। इधर दक्षिण-पश्चिम मानसून अब देश के कई राज्यों से विदा हो रहा है।

लौटते हुए मानसून से अब केवल हल्की से मध्यम बारिश की ही उम्मीद की जा रही है। आमतौर पर छत्तीसगढ़ से 12 अक्टूबर के बाद मानसून लौट जाता है, इस बार मौसम में लगातार हो रहे परिवर्तन के बीच मानसून वापसी में कुछ विलंब हो सकता है।

यह भी देखें : 

VIDEO: छत्तीसगढ़: कैश वैन लूटने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार…एक अभी भी फरार…कार समेत रकम बरामद…

Back to top button
close