Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: छत्तीसगढ़: कैश वैन लूटने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार…एक अभी भी फरार…कार समेत रकम बरामद…

बेमेतरा। बेमेतरा जिले में कैश वैन से डेढ़ करोड़ की लूट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। एक आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने कार और लूटे गए रक़म बरामद कर ली है। आरोपियों को पकडऩे में ग्रामीणों ने पुलिस का सहयोग किया। आरोपी कार छोड़कर पैदल ही भाग रहे थे।

बेमेतरा में शनिवार की दोपहर लगभग 12 बजे बंदूक की नोक पर छह लूटरे एटीएम कैश वैन से एक करोड़ 64 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए थे। घटना जिला मुख्यालय से 12 किमी.




दूर झाल व अतरिया गांव के बीच हुई है। कैश वैन लूटकर भाग रहे कार सवार बदमाशों पर ग्राम पड़कीडीह के लोगों ने पत्थर भी बरसाए पर लुटरे खाली सड़क देखकर फरार हो गए।

बेमेतरा टीआई राजेश मिश्रा ने बताया कि आरोपियों की संख्या छह है। बेेमेतरा से नवागढ़ एसबीआई एटीएम में पैसे डालने के लिए निकली कैश वैन निकली थी पर रास्ते में पंचर हो गई। इसी बीच पीछे से सफेद रंग की होंडासिटी कार में छह बदमाश पहुंचे। 
WP-GROUP

नकाबपोश बदमाशों ने टायर बदल रहे ड्राइवर और कैश वैन के अंदर बैठे गार्ड पर बंदूक तान दी। कैश वैन में बैठे एक और कर्मी से लॉकर खुलाकर नोटों से भरी पेटी कार में रखवा ली। मौके पर से फरार हो गए। कैश वैन लूटते हुए कुछ लोगों ने बदमाशों को देखकर शोर मचाया और गाड़ी पर पथराव भी किया पर लूटरे भागने में कामयाब हो गए थे।


यह भी देखें : 

VIDEO: छत्तीसगढ़: कैश वैन से डेढ़ करोड़ की लूट…कार में आए थे लुटेर…4 नकाबपोश युवकों ने दी वारदात को अंजाम…

Back to top button
close