अन्यछत्तीसगढ़

चामुंडा मंदिर में दर्शनार्थियों को बांटे कपड़े की थैलिया…

रायपुर। शुक्रवार को राजधानी के जेल परिसर स्थित चामुंडा मंदिर में भजन के समय महिलाओं और दर्शनार्थियों को पर्यावरण की रक्षा के लिए कपड़े की थैलियों का वितरण किया गया।





WP-GROUP

इस मौके पर जेल उप अधीक्षक खोमेश मंडावी और मेडिकल ऑफिसर शिशिर धागमवार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान सभी ने नो पॉलीथिन कैंपन की सबने सराहना की।

यह भी देखें : 

रानी दुर्गावती वार्ड हुआ सामान्य…दावेदारों की लगी लाईन…युवा नेता अभिषेक शुक्ला प्रबल दावेदार…

Back to top button