
रायपुर। शुक्रवार को राजधानी के जेल परिसर स्थित चामुंडा मंदिर में भजन के समय महिलाओं और दर्शनार्थियों को पर्यावरण की रक्षा के लिए कपड़े की थैलियों का वितरण किया गया।
इस मौके पर जेल उप अधीक्षक खोमेश मंडावी और मेडिकल ऑफिसर शिशिर धागमवार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान सभी ने नो पॉलीथिन कैंपन की सबने सराहना की।
यह भी देखें :
रानी दुर्गावती वार्ड हुआ सामान्य…दावेदारों की लगी लाईन…युवा नेता अभिषेक शुक्ला प्रबल दावेदार…