छत्तीसगढ़स्लाइडर

रानी दुर्गावती वार्ड हुआ सामान्य…दावेदारों की लगी लाईन…युवा नेता अभिषेक शुक्ला प्रबल दावेदार…

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर टिकट पाने की जुग्गत में लग गए हैं कई युवा नेता। कुछ पुराने जोर अजमाईश में लगे है तो नए चेहरे भी दावेदारी कर रहे हैं। वहीं 20 सालों बाद रानी दुर्गावर्ती वार्ड क्रमांक 50 आरक्षण के दौरान सामान्य घोषित हुआ हैं।



जिसमें कांग्रेस से दावेदारों की फौज खड़ी हो रही हैं। वहीं लंबे समय से राजनीति के क्षेत्र में जुड़े और कई वरिष्ठ नेताओं के करीबी अभिषेक शंकर शुक्ला भी इस वार्ड से दावेदारी कर रहे हैं। वैसे इस वार्ड से कई दावेदार है और वर्तमान में बीजेपी के कब्जे में हैं।


WP-GROUP

सूत्रों की माने तो जो फार्मूला विधानसभा के समय अपनाया गया था। उसी को अपनाते हुए वार्डो में नए चेहरों को उतारने की तैयारी पार्टी कर रही हैं। अगर ऐसा रहा तो अभिषेक से बेहतर युवा चेहरा इस वार्ड के नहीं होगा। फिलहाल पार्टी की जिम्मेदारी संभालते हुए वर्तमान में शुक्ला जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण में सचिव पद पर अपना दायित्व निभा रहे हैं।

यह भी देखें : 

CM भूपेश सरकार ने की पहल…छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में प्रदेश के कलाकारों और स्थानीय कम्पनियों को दी प्राथमिकता…साइंस कॉलेज ग्राउंड में होगा कार्यक्रम…

Back to top button
close