क्रिकेट: तीसरे दिन का खेल खत्म… गेंदबाजों के बूते टीम इंडिया की मैच में वापसी…दक्षिण अफ्रीका 118 रन पीछे…

नई दिल्ली। भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापट्टनम के राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज खेल के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीकी टीम बल्लेबाजी कर रही है।
समाचार लिखे जाने तक मेहमानों ने 116 ओवर्स में आठ विकेट के नुकसान पर 384 रन बना लिए हैं। मुथस्वामी (12) और केशव महाराज (2) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इस तरह अफ्रीकी टीम भारत की पहली पारी के स्कोर से अब सिर्फ 118 रन ही पीछे हैं।
इसके पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने खेल के दूसरे दिन 502/7 पर पहली पारी घोषित की। तीसरे दिन अफ्रीकी टीम ने 39/3 से आगे खेला शुरू किया। पहले ही सत्र में इशांत शर्मा ने बावूमा को आउट कर भारत को चौथी सफलता दिलाई।
यहां से द.अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने एल्गर के साथ टीम को संभाला। दोनों के बीच 115 रन की साझेदारी हो चुकी थी। विकेट के लिए तरस रही भारतीय टीम को आखिरकार लंच के बाद अश्विन ने सफलता दिलाई। फाफ उनका मैच में तीसरा शिकार बने।
अश्विन की गेंद को डु प्लेसिस हल्के हाथों से लेग साइड में मोडऩा चाहते थे, लेकिन गेंद बैट के ऊपरी भाग पर लगी और लेग स्लिप में खड़े पुजारा के हाथों में समा गई। इस बीच एक तरफ मोर्चा संभाले हुए सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर ने अपने टेस्ट करियर का 12वां शतक जड़ा।
एल्गर मेहमान टीम की पारी को बेहतरीन अंदाज में संभालते हुए आगे बढ़ ही रहे थे कि रवींद्र जडेजा ने दक्षिण अफ्रीका को छठा झटका देते हुए अपने 200 विकेट भी पूरे किए।
इसके बाद उनका बखूबी साथ निभाने वाले क्विंटन डिकॉक ने भारतीय सरजमीं पर अपना पहला शतक जड़ा।
अश्विन को छक्का लगाकर भारत के खिलाफ भारत में अपने पहले ही मैच की पहली पारी में शतक लगाना वाकई में अद्भुत रहा। अश्विन ने बदला लेते हुए दक्षिण अफ्रीका को लगातार झटके दिए। पहले डिकॉक (11) को क्लीन बोल्ड किया, फिर फिलेंडर (0) की गिल्लियां बिखेरी।
पहले सत्र में डुप्लेसी-एल्गर ने दिखाया दम
बावूमा के विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए कप्तान फाफ डुप्लेसी ने डीन एल्गर के साथ मिलकर दक्षिण अफ्रीकी पारी को संभाला और 90 रन साझेदारी की। आज सुबह पिच के मिजाज को देखकर लग रहा था कि स्पिन गेंदबाजों को पहले सेशन में मदद मिलेगी, लेकिन स्पिनर्स के हाथों पहले सत्र में एक भी विकेट नहीं लगा। भारतीय टीम को आज सुबह पहली सफलता तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने दिलाई।
दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीकी पारी
दक्षिण अफ्रीकी टीम दूसरे दिन का खेल खत्म होते-होते महज 39 रन पर तीन विकेट खो चुकी थी। दो विकेट रवि अश्विन तो एक विकेट रवींद्र जडेजा ने चटकाए। इस तरह मेहमान टीम भारत की पहली पारी के आधार पर दूसरे दिन 463 रन से पीछे थी।
यह भी देखें :
VIDEO: रायपुर प्लेटफार्म से महिला के पर्स से गहने चुराने वाले दंपत्ति गिरफ्तार…