
रायपुर। राजधानी रायपुर के प्लेटफार्म से महिला के पर्स से पांच लाख रुपये के गहने चुराने वाले दम्पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सीसीटीवी फुटेज के बाद ट्रेकिंग कर जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने ओरोपियों को पकड़ा है।
बताया गया कि 30 सितंबर की है। रायपुर की पद्मजा का रायपुर से बिलासपुर जा रही थी। उसी दौरान प्लेटफार्म से उनका पर्स गायब हो गया था। पदमजा बैग के अंदर एक छोटा सा बैग में गहने रखी थी। चोरी ने बड़ी ही सफाई से उस बैग को पार कर दिया था।
पद्मजा जब बर्थ में जाकर बैठी तब देखा की उसका पर्स का चेन खुला हुआ है और उसके अंदर रखे गहने से भरे बैग पार है। इसके बाद उसने इसकी सूचना जीआरपीएफ को दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाला और कुछ संदिग्धों की धर पकड़ शुरू की।
तब आरोपी महिला मुन्नी बाई पर शक हुई। उसे पकड़क कर पूछताछ की गई। बताया गया कि महिला काफी दिनों से चोरी की घटनाओं में संलिप्त रही हैं। इस काम में उसका पूरा परिवार सहयोग करता है। इस घटना का बिलासपुर के तार जुड़े हुए हैं। महिला बिलासपुर के पास जांजगीर के आस-पास की रहने वाली है।
यह भी देखें :
छत्तीसगढ़ : चित्रकोट चुनाव में भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशी करोड़पति… शेष लखपति…