छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : 20 किलो वजनी मौत का सामान बरामद….

सुकमा। छत्तीसगढ़ की सुकमा जिला पुलिस ने आज सुबह बस्तर संभाग में सुरक्षा बलों को भारी नुकसान पहुंचाने के मकसद से बिछायी गयी 20 किलो वजनी आईईडी बरामद करने में सफलता हासिल की है।



बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा ने बताया कि थाना दोरनापाल से पुलिस की संयुक्त टीम जगरगुंडा मार्ग की ओर सघन गश्त सर्चिग के लिए रवाना की गयी थी। इसी दौरान थाने से लगभग 2 किलोमीटर दूर झाड़ के समीप सडक़ किनारे काला-लाल रंग का इलेक्ट्रीक वायर दिखाई देने पर बारीकी से चेकिंग की गयी, जिसमें 20 किलो की एक आईईडी, डेटोनेटर एवं बिजली का वायर बरामद किया गया।


WP-GROUP

सुरक्षा के मद्देनजर उक्त आईईडी को मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया गया। च्च्उन्होंने बताया कि उक्त आईडी बम क्षेत्र के सक्रिय माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों एवं पुलिस कर्मचारियों को बड़ी क्षति पहुॅचाने एवं निर्माण कार्य बाधित करने की नीयत से लगाया गया था, लेकिन पुलिस बल की मुस्तैदी एवं सतर्कता से नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम करते हुए पुलिस कर्मचारियों व सुरक्षा कमर्चारियों को भारी नुकसान से बचा लिया गया।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : प्रेम में असफल युगल ने लगाई फांसी

Back to top button
close