छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ : प्रेम में असफल युगल ने लगाई फांसी

जगदलपुर। बोधघाट थाना क्षेत्र के मेटगुड़ा निवासी प्रेमी जोड़े ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बोधघाट थाना प्रभारी सुरेन्द्र बघेल ने बताया कि मेटगुड़ा निवासी नाबालिक अपने ही पड़ोस में रहने वाले एक नाबालिक से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
बताया जा रहा है कि नाबालिका 10 वीं पढऩे के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी और सिलाई का काम सीख रही थी। नाबालिक ने अपने परिजनों से नाबालिक से प्रेम करने की बात बताई, जिसके बाद परिजनों ने इस बात से इंकार कर दिया।
परिजनों को काफी समझाने के बाद भी जब प्रेमी जोड़ा सफल नहीं हुए तो नाबालिक ने बीती रात अपने घर में ही फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी लगते ही नाबालिक युवक अपने ही घर के पीछे कदम के पेड़ में जाकर फाँसी पर झूल गया।
यह भी देखें :