
आपने अक्सर सुना होगा पैसे पेड़ पर नहीं उगते। ये भी सुना होगा कि पैसे आसमान से नहीं बरसते, लेकिन उत्तर प्रदेश के बदायूं से जो तस्वीर सामने आई है, वो हैरान करने वाली है, यहां नोटों की बारिश हो रही है. आलम ये है कि लोग नोट बटोरते नजर आ रहे हैं।
दरअसल, बदायूं की सहसवान तहसील परिसर का एक वीडियो मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां लोगों को बंदरों ने परेशान कर रखा है। वीडियो में एक सेठ बंदर पेड़ पर नोटों का बैग लेकर चढ़ा हुआ है और अपनी मर्जी के मुताबिक नोट उड़ा रहा है. ऐसा लग रहा है, जैसे पैसों की बरसात हो रही हो. तस्वीरों को गौर से देखेंगे तो ये साफ होगा कि ये एक बंदर का कारनामा है।
पेड़ पर सेठ बनकर बैठा बंदर एक शख्स के हाथ से बैग छीनकर भागा था. उस शख्स से तहसील परिसर में संपत्ति का बैनामा कराने के लिए पैसे लेकर आया था, लेकिन उसकी थोड़ी सी लापरवाही ने उसका नुकसान कर दिया. चालाक बंदर पैसे का थैला पर झपट्टा मारा और पेड़ पर चढ़ गया और इसके बाद जो हुआ उसने कई लोगों को चेहरे पर खुशी ला दी। बंदर पेड़ पर आराम से बैठा और धीरे-धीरे नोट उड़ाने शुरू किए और देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ लग गई।
यह भी देखें :
पुलवामा हमले के विरोध में वायुसेना ने पाकिस्तान पर कैसे बरसाए बम..वीडियो किया जारी…