छत्तीसगढ़स्लाइडर

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी…जनशताब्दी और हसंदेव एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच…दो स्पेशल ट्रेन की सुविधा…साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सौगात…

बिलासपुर। दशहरा एवं दिपावली त्योहारों में रायपुर एवं कोरबा के बीच यात्रियों गाडिय़ों में होने वाली अतिरिक्त भीड़़़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा 12070/12069 गोंदिया-रायगढ़-गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस एवं 18803/18804 रायपुर-कोरबा-रायपुर हसंदेव एक्सप्रेस में एक एक चेयरकार की अस्थायी अतिरिक्त कोच की सुविधा प्रदान की जा रही है।

नागपुर से डिब्रूगढ़ के लिए 2 स्पेशल ट्रेन की सुविधारेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों के दौरान गाडिय़ों में होने वाली भीड को ध्यान में रखते हुए नागपुर एवं डिबूगढ़ के मध्य एकतरफा 02 स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। गाड़ी संख्या 01219 नागपुर से 4 अक्टूबर को डिबूगढ़ के लिए रवाना होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01233 नागपुर से 5 अक्टूबर को डिबूगढ़ के लिए रवाना होगी।



गाड़ी संख्या 01219, 02 एसएलआर, 12 सामान्य, 05 शयनयान एवं 01 एसी-3 कोचों के साथ चलेगी। इसीप्रकार गाडी संख्या 01233, 02 एसएलआर, 05 सामान्य, 12 शयनयान एवं 01 एसी-3 कोचों के साथ चलेगी।सिकंदराबाद और बरौनी के बीच स्पेशल ट्रेन रेल प्रशासन के द्वारा सिकंदराबाद-बरौनी के मध्य यात्रियों की अतिरिक्त भींड़ एवं प्रतीक्षा सूची को कम करने व यात्रियों को और अधिक सुविधा उपलब्ध कराने के उद्वेश्य से सिकंदराबाद-बरौनी-सिकंदराबाद के मघ्य 08 फेरों के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।

यह स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद से 06, 13, 20 एवं 27अक्टूबर, 2019, 03, 10, 17 एवं 24 नवम्बर, 2019 को प्रत्येक रविवार को 07009 नम्बर के साथ तथा बरौनी से 09, 16, 23 एवं 30 अक्टूबर, 2019 को 06, 13, 20 एवं 27 नवम्बर, 2019 का प्रत्येक बुधवार को 07010 नम्बर के साथ चलेगी। इस गाड़ी में 2 एस एल आर, 06 सामान्य, 10 स्लीपर, 04 एसी-थ्री, 01 एसी टू कोच सहित कुल 23 कोच रहेगी।


WP-GROUP

इसी प्रकार रेल प्रशासन के द्वारा गोंदिया एवं गुवाहाटी के मध्य यात्रियों की अतिरिक्त भींड़ एवं प्रतीक्षा सूची को कम करने व यात्रियों को और अधिक सुविधा उपलब्ध कराने के उद्वेश्य से गोंदिया एवं गुवाहाटी के मध्य सिर्फ 01 फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह स्पेशल एक तरफ ही चलेगी।

यह स्पेशल ट्रेन गोंदियां से 04 अक्टूबर , 2019 को 08603 नम्बर के साथ चलेगी। यह स्पेशल गाडी दिनांक 04 अक्टूबर, 2019 को गोंदियां से सुबह 23.30 बजे रवाना होकर, 05 अक्टूबर, 2019 को दुर्ग 01.25 बजे पहुचकर , रायपुर 02.10 बजे पहुचकर 02.15 बजे रवाना, बिलासपुर 03.50 बजे पहुचकर 04.00 बजे रवाना होकर चाम्पा 04.45 बजे, रायगढ 06.00 बजे झारसुगुडा 07.15 बजे एवं दिनांक 06 अक्टूबर, 2019 को गुवाहाटी 20.0 बजे पहुंचेगी।  इस गाड़ी में 2 एस एल आर, 03 सामान्य, 16 स्लीपर, 01 एसी-थ्री सहित कुल 22 कोच रहेगी।

यह भी देखें : 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कंडेल से गांधी विचार यात्रा का करेंगे शुभारंभ…छाती तक पदयात्रा में होंगे शामिल…

Back to top button
close