छत्तीसगढ़स्लाइडर

BMO घर में कराता था महिलाओं का प्रसव…एसडीएम ने मारा छापा…नजारा देख हो गए हैरान…

महासमुंद। सरायपाली के विकासखंड चिकित्साधिकारी के घर एसडीएम ने जब छापा मारा तो अफरा-तफरी मच गई। चिकित्साधिकारी के घर एक सोनोग्रॉफी मशीन चालू हालत में पाई गई, जो गैर कानूनी है। एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार सरायपाली इंदराम चंद्रवंशी ने सरायपाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने बीएमओ के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।



सरायपाली बीएमओ डॉ. अमृत रोहेलडर का पदमपुर रोड कुटेला के पास निवास स्थान है। निवास स्थान में ही उनका क्लीनिक है। वह लंबे समय से अपने निवास स्थान में क्लीनिक खोलकर गैरकानूनी ढंग से सोनोग्रॉफी व गर्भवती महिलाओं का प्रसव करता था।


WP-GROUP

वहीं इसकी शिकायत सरायपाली एसडीएम विनय कुमार लहंगे को मिली। एसडीएम ने बीएमओ के निवास स्थान पर छापा मारा। जहां सोनोग्रॉफी मशीन चालू हालत में पाई गई। बीएमओ द्वारा सोनोग्रॉफी मशीन के संचालन के लिए आवश्यक फॉर्म एफ का पंजी का संधारण नहीं किया गया एवं प्रस्तुत रजिस्ट्रीकरण प्रमाण पत्र में मेक नंबर उल्लेखित नहीं था। उक्त डॉ. द्वारा अपने निवास स्थान पर अवैधानिक रूप से गर्भवती महिलाओं का प्रसव कराया जाता था, जोकि गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है।

यह भी देखें : 

रायपुर: प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश के आसार…

Back to top button
close