क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: पुलिस ने SEX रैकेट का किया पर्दाफाश… होटल से मिले कई आपत्तिजनक सामान…

भिलाई। आज दुर्ग पुलिस की स्पेशल टीम ने सेक्स रैकेट का खुलासा किया। नेहरू नगर स्थित राजश्री होटल में पुलिस ने रेड मारकर इसका खुलासा किया है। एसपी प्रशांत अग्रवाल और एएसपी संजय ध्रुव की स्पेशल टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक, नेहरू नगर परिसर में स्थित होटल राजश्री में पुलिस की दबिश हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा किया।

2 अंतरराज्यीय कॉलगर्ल के साथ दो युवक गिरफ्तार हुए। लखनऊ और कलकत्ता की रहने वाली 2 युवतियां गिरफ्तार हुई हैं। होटल संचालक द्वारा सेक्स रैकेट संचालित करने की शिकायत पर पॉइंटर भेजकर पुलिस ने दबिश दी। होटल संचालक फरार है। होटल संचालक की तलाश में जुटी पुलिस मौके पर है। पुलिस को कई आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं। पिटा एक्ट के तहत की कार्रवाई की गई है।

जानकारी के मुताबिक, महिला थाना प्रभारी सी तिर्की एवं एएसआई जलालुद्दीन व सुपेला थाना स्टाफ़ को तत्काल पाइंटर लगाकर तस्दीक़ उपरांत कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था। रेड कार्यवाही पर सूचना सही पाया गया और कमरा क्र 106 में दो लड़कियाँ एक लख़नऊ एवं एक कलकता से आकर उक्त कृत्य में पायी गयीं। इनके साथ दलाल मनीष राधेश्याम सिंग पिता श्याम सिंग उम्र 26 साल निवासी मोमिनपुरा शीतला चौक को हिरासत में लिया गया। होटेल संचालक स्टाफ़ की भूमिका का भी परीक्षण किया जा रहा है। पाये जाने पर उन पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

Back to top button
close