ट्रेंडिंगवायरल

स्मार्टफोन का उपयोग करने वाले जरूर पढ़ें ये खबर…कंपनियों ने लिया है ये बड़ा फैसला…अब कॉल आने पर….

देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों के बीच अब आउटगोइंग कॉल की रिंग के समय को लेकर जंग छिड़ गई है। इस कड़ी में रिलायंस जियो ने सबसे पहले रिंग की अवधि में बदलाव किया था।

अब एयरटेल और वोडाफोन ने भी जियो को कड़ी टक्कर देने के लिए आउटगोइंग कॉल के समय को 25 सेकेंड कर दिया है। वहीं, इन कंपनियों का स्टैंडर्ड रिंग टाइम 30 सेकेंड है। ग्लोबल लेवल पर इस रिंग की अवधि 15 से लेकर 20 सेकेंड है।



आपको बता दें कि सरकार ने आउटगोइंग का टाइम 45 सेकेंड तय किया है। ट्राई ने आउटगोइंग कॉल की समय सीमा के मामले को निपटाने के लिए सभी दूरसंचार कंपनियों को 14 अक्टूबर के दिन बुलाया है।

वही दूसरी तरफ जियो के इस कदम से एयरटेल और वोडाफोन को बहुत नुकसान हुआ हैं। इसके साथ ही एयरटेल और जियो के बीच बयान बाजी देखने को मिली है।
WP-GROUP

रिंग के समय को लेकर 6 सितंबर के दिन देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों की बैठक हुई थी। इस बैठक में एयरटेल, बीएसएनएल, वोडाफोन और एमटीएनएल ने आउटगोइंग कॉल की समय सीमा मिनिमम 30 सेकेंड को लेकर सहमति जताई थी। वहीं, कंपनियों ने कहा था कि इससे दूरसंचार कंपनी और उपभोक्ता दोनों को ही बहुत फायदा होगा।

यह भी देखें : 

VIDEO: दीवार फांद कर शेर के बाड़े में जा पहुंची ये महिला…करने लगी डांस…देखता रहा शेर…उसके बाद…

Back to top button
close