VIDEO: सुषमा के अंतिम दर्शन कर भावुक हुए PM मोदी…फफक पड़े रामगोपाल…

सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुँचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफ़ी भावुक हो गए और श्रद्धांजलि देते समय वह रो पड़े। इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुषमा स्वराज को उनके घर पर पहुँचकर श्रद्धांजलि दी।
Delhi: Prime Minister Narendra Modi pays last respects to former External Affairs Minister and BJP leader #SushmaSwaraj. pic.twitter.com/wlvu0mlmon
— ANI (@ANI) August 7, 2019
भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी भी साथ रहीं।
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव भावुक हो गए। सुषमा के पति स्वराज से मिलते वक्त वह अपने आंसू नहीं रोक पाए।
Delhi: Samajwadi Party leader, Ram Gopal Yadav gets emotional after paying tribute to former External Affairs Minister Sushma Swaraj. pic.twitter.com/P7AKvxm5i2
— ANI (@ANI) August 7, 2019
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुँचे। लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला भी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने पहुँचे। आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह, बीजेपी के कार्यकारी प्रमुख जेपी नड्डा सहित कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी।
भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार को निधन हो गया है। उन्होंने दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीच्यूट ऑफ़ मेडिकल साइन्स यानी एम्स में अंतिम साँस ली। सुषमा काफ़ी दिनों से बीमार चल रही थीं। ख़बरों के मुताबिक़, हार्ट अटैक आने के बाद सुषमा को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
#WATCH Prime Minister Narendra Modi pays last respects to former External Affairs Minister and BJP leader #SushmaSwaraj. pic.twitter.com/Sv02MtoSiH
— ANI (@ANI) August 7, 2019
यह भी देखें :
70 मिनट तक सुषमा स्वराज ने लड़ी मौत से जंग…बचा न पाए जान तो फूट-फूटकर रोने लगे AIIMS के डॉक्टर…