Breaking Newsट्रेंडिंगदेश -विदेशस्लाइडर

मन की बात में बोले पीएम मोदी…ई-सिगरेट के खतरों से लोग अंजान… युवाओं से किया ये आग्रह…

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (रविवार) रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को नवरात्रि समेत अन्य त्योहारों की बधाई देने के साथ-साथ 150वीं गांधी जयंती को विशेष बनाने, सिंगल यूज प्लास्टिक से देश को मुक्त कराने की अपील की।

तंबाकू और नशे से दूर रहने की अपील
प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में तंबाकू का जिक्र करते हुए लोगों से नशे से दूर रहने की अपील की है। पीएम मोदी ने कहा कि तंबाकू कई जानलेवा बीमारियों को जन्म देता है। तंबाकू से दिमाग का विकास प्रभावित होता है, सेहत के लिए हानिकारक है इसलिए इससे बचने की कोशिश करनी चाहिए।



पीएम मोदी ने कहा कि हाल ही में ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगाया गया है क्योंकि इसमें भी नुकसानदायक केमिकल होते हैं और लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है। पीएम मोदी ने युवाओं से ई-सिगरेट से दूर रहने का आग्रह किया।

पीएम मोदी ने कहा कि ई-सिगरेट के बारे में गलत धारणा पैदा की गई है कि इससे कोई खतरा नहीं है। जबकि सामान्य सिगरेट से अलग ई-सिगरेट में निकोटिन युक्त तरल पदार्थ को गर्म करने से एक प्रकार का केमिकल युक्त धुंआ बनता है जो सेहत के लिए हानिकारक है।
WP-GROUP

सिंगल यूज प्लास्टिक से आजादी की अपील
पीएम मोदी ने देशवासियों से आने वाले दो अक्टूबर को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति के लिए शुरू होने वाले अभियान में शामिल होने का आग्रह किया। पीएम मोदी ने कहा कि बापू की 150वीं जयंती पर स्वच्छता का संकल्प लें और सिंगल यूज प्लास्टिक से आजादी का संकल्प लें।

पीएम मोदी ने दीं त्योहारों की शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों को त्योहारों की बधाई देते हुए कहा कि हम सभी नवरात्रि महोत्सव, गरबा, दुर्गापूजा, दशहरा, दीवाली, भैया-दूज, छठ पूजा, अनगिनत त्योहार मनाएंगे। सभी को आने वाले त्योहारों की ढेर सारी शुभकानाएं।



पीएम मोदी ने लता मंगेशकर को दी जन्मदिन की बधाई
मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि विदेश दौरे से पहले ही लता दीदी से फोन पर बात की और जन्मदिन की अग्रिम बधाई दी। पीएम मोदी ने उनसे कहा कि आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे, आपका आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे, बस यही प्रार्थना है। बता दें कि 28 सितंबर को लता मंगेशकर का जन्मदिन था, जिसके लिए पीएम मोदी ने अमेरिकी दौरे पर जाने से पहले ही बधाई दी थी।

यह भी देखें : 

रायपुर के कारोबारी की पचमढ़ी में गोली मारकर हत्या…भिलाई के बिल्डर हनीसिंह ने मारी गोली…गनमैन सहित गिरफ्तार…

Back to top button
close