Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर
रायपुर के कारोबारी की पचमढ़ी में गोली मारकर हत्या…भिलाई के बिल्डर हनीसिंह ने मारी गोली…गनमैन सहित गिरफ्तार…

रायपुर। राजधानी रायपुर के एक कारोबारी की पचमढ़ी में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या भिलाई के बिल्डर हनीसिंह ने की है। उसने अपने गनमैन की पिस्टल लेकर गोली मारी है।
बताया गया कि रायपुर से पचमढ़ी 20 युवाओं की बाइक राइडर्स टीम गई हुई थी। वहां बुलेट क्लब की मीटिंग में शामिल होने गए थे।
वहां किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया और कारोबारी कपिल कक्कड़ को भिलाई के बिल्डर हनीसिंह ने अपने गनमैन की पिस्टल लेकर गोली मार दी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था। जिसे घेराबंदी कर पचमढ़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
साथ ही उसके गनमैन धर्मपाल को भी गिरफ्तार कर पिस्टल जब्त की गई है। मृतक रायपुर के कटोरा तालाब स्थित पंजाबी कॉलोनी के निवासी हैं। घटना पचमढ़ी के चंपक होटल की बताई जा रही है।
यह भी देखें :