छत्तीसगढ़स्लाइडर

कपड़े की गठरी में मिली लाश…पुुलिस पहुंची तो…

दुर्ग। राजीव नगर दुर्ग में छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार उत्तम तिवारी के घर के पीछे खुली प्लाट में चद्दर में बंधी टुकड़े में कटी लाश मिली है। लोगों की सूचना पर पहुंचे पार्षद गोविंद देवांगन ने 112 को फोन कर घटना की जानकारी दी।



मौके पर पहुंच कोतवाली पुलिस ने छानबीन की तो पता चला की लाश सारथी पारा निवासी सोनू किन्नर (थर्ड जेंडर) का होना बताया जा रहा है। सूचना पर सोनू किन्नर के परिवार के सदस्य भी मौके पर पहुंच गए हैं।
WP-GROUP

यह भी देखें : 

रायपुर: धरना दिया, लाठी खाई, हासिल आया शून्य…PHQ ने आरक्षक भर्ती परीक्षा निरस्त करने जारी किया आदेश…

Back to top button
close