क्राइमट्रेंडिंगदेश -विदेशवायरल

VIDEO: महिला ने हवाई जहाज के अंदर कर दी ऐसी हरकत…यात्रियों में मच गई खलबली…वीडियो वायरल…

हवाई जहाज के अंदर यात्रियों की अजीबोगरीब हरकतें अक्सर सुर्खियां बनी रहती हैं। एक ऐसी ही अजीबोगरीब हरकत चीन में एक महिला ने किया, जिसके बाद विमान में बैठे यात्रियों में खलबली मच गई। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। यह घटना 23 सितंबर की है।



दरअसल, महिला चीन के वुहान से लेन्जहोउ शहर के लिए जा रही जियामेन एयरलाइंस के विमान में बैठी थी, लेकिन थोड़ी ही देर बाद उसे अचानक घबराहट होने लगी, जिसके बाद उसने ‘ताजी हवा’ लेने के लिए विमान का आपातकालीन द्वार ही खोल दिया। इस दौरान महिला के पास बैठे एक यात्री ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी और दरवाजा खोल दिया।
WP-GROUP

महिला के ऐसा करते ही विमान में बैठे अन्य यात्री घबरा गए और उन्होंने तुरंत इसकी सूचना केबिन क्रू को दी। फिर केबिन क्रू ने पुलिस को सतर्क किया। ‘द सन’ के मुताबिक, महिला को विमान से उतारकर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

वहीं इस घटना के करीब एक घंटे बाद विमान ने उड़ान भरी। फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि एयरलाइंस ने महिला के खिलाफ क्या कार्रवाई की है, लेकिन माना जा रहा है कि इस हरकत के लिए उसपर अनिश्चितकालीन प्रतिबंध लगाया जा सकता है।

यह भी देखें : 

VIDEO: इस महिला की हिम्मत की हर जगह हो रही तारीफ…वीडियो देख आप भी हो जाएंगे कायल…

Back to top button
close