ट्रेंडिंगदेश -विदेशवायरलस्लाइडर

VIDEO: इस महिला की हिम्मत की हर जगह हो रही तारीफ…वीडियो देख आप भी हो जाएंगे कायल…

सोशल मीडिया पर अक्सर कोई न कोई वीडियो वायरल होते ही रहते हैं। इनमें से कुछ ऐसे भी होते हैं, जो हमारे दिलों को छू जाते हैं। एक ऐसा ही दिल को छू जाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला ने ऐसी हिम्मत दिखाई है कि उसकी तारीफ अब हर जगह हो रही है।

अगर आप भी वीडियो देखेंगे तो महिला की तारीफ करने से खुद को नहीं रोकेंगे। दरअसल, स्कूटी सवार एक महिला सड़क पर अपने साइड से जा रही है, इसी बीच एक बस वाले ने आगे निकलने के लिए बस को रॉन्ग साइड में ले लिया।



लेकिन तभी महिला स्कूटी लेकर बस के आगे खड़ी हो गई और बस को गलत दिशा में वहां से आगे ही नहीं बढ़ने दिया। वह तब तक बस के आगे खड़ी रही, जब तक कि बस वाला सही रास्ते पर नहीं चला गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वीडियो केरल का बताया जा रहा है, क्योंकि महिला की गाड़ी पर लगी नंबर प्लेट केरल की है। ट्विटर पर वीडियो वायरल होते ही लोगों ने महिला की खूब तारीफ की है और उसकी हिम्मत को सलाम किया है।
WP-GROUP

यह वीडियो लोगों को कितना पसंद आ रहा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि इसे अब तक 92 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।

यह भी देखें : 

रायपुर: हनी ट्रैप की मास्टर माइंड महिलाओं को SIT लेकर आएगी रायपुर…जानकारी जुटाने धमतरी और बस्तर भी लेकर जाएगी…अगले हफ्ते किसी दिन…

Back to top button
close