छत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर: हनी ट्रैप की मास्टर माइंड महिलाओं को SIT लेकर आएगी रायपुर…जानकारी जुटाने धमतरी और बस्तर भी लेकर जाएगी…अगले हफ्ते किसी दिन…

रायपुर। हनी ट्रैप में एक बड़ी खबर आ रही है। एसआइटी हनी ट्रैप में शामिल महिलाओं को लेकर छत्तीसगढ़ आने वाली है। एसआइटी उन्हें रायपुर के साथ ही धमतरी और बस्तर लेकर जाएगी। बस्तर में दो महलाओं को एनजीओ का बड़ा काम मिला हुआ है।

ज्ञातव्य है, हनी ट्रैप में छत्तीसगढ़ कनेक्शन उजागर होने के बाद सूबे की सियासत गरमा गई है। राज्य का यह हॉट टॉपिक बन गया है। बहरहाल, पुलिस के हवाले से जो खबर आ रही है, वह हनी ट्रैप में जुड़े नेताओं और अफसरों को और हिला देगी।



इस हाईप्रोफाइल सेक्स स्कैंडल में पकड़ी गई महिलाओं को लेकर एसआइटी जल्द ही रायपुर आएगी। अफसरों ने संकेत दिए हैं कि अगले हफ्ते किसी दिन एसआइटी महिलाओं को लेकर यहां पहुंचेंगी। एसआइटी उन्हें रायपुर में उन होटल और फार्म हाउसों में लेकर जाएगी, जहां वे नेताओं और अफसरों के बुलावे पर आती रहीं हैं। 
WP-GROUP

महिलाओं को धमतरी के फॉरेस्ट रेस्ट हाउस भी ले जाया जाएगा। धमतरी के रेस्ट हाउस से ही हनी ट्रैप की महिलाओं की छत्तीसगढ़ में इंट्री हुई थी।

रेस्ट हाउस की कई चर्चित पार्टियों के बाद ही महिलाएं छत्तीसगढ़ के नेताओं और नौकरशाहों के संपर्क में आई। एसआइटी महिलाओ को लेकर बस्तर भी जाएगी। वहां एनजीओ के कामकाज की पड़ताल की जाएगी।

यह भी देखें : 

रोहित टेस्ट ओपनिंग की प्रैक्टिस में फ्लॉप…बिना खाता खोले ही हो गए OUT…

Back to top button
close