हाथियों के आतंक से सहमे गांव वाले, 48 घंटे में 2 की मौत

बलरामपुर। प्रदेश के बलरामपुर जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र के परसवारकला में इन दिनों हाथियों आतंक मचा रखा है। इस कारण यहां के गांववाले सहमे हुए हैं। बीते 48 घंटे के भीतर यहां 2 लोगों की मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम परसवारकला में मृतक सोहन बरगाह गुरूवार की रात खाना खाने के बाद अब पुराने घर से नए घर जा रहा था। सुबह उसकी लाश मिली। जांच के बाद स्पष्ट हुआ कि हाथी ने उसे मार डाला है। दो दिन के भीतर राजपुर व प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के सीमावर्ती गांवों में हाथी के हमले से दो लोगों की मौत हुई है। बुधवार देर शाम परसवारकला से लगे प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के गणेशपुर-आमाडांड़ जंगल में एक हाथी ने महिला भगमनिया 55 वर्ष को कुचल मार डाला था। सिलसिलेवार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में वन विभाग की कार्यशैली को लेकर असंतोष उपजने लगा है।
परसवारकला में ग्रामीण का शव मिलने की घटना के बाद यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा था कि उसकी मौत हाथी के हमले से हुई है या वजह कुछ दूसरी है। वन विभाग की टीम भी शुरू में हाथी के हमले से ग्रामीण की मौत को मानने से इंकार कर रही थी, क्योंकि मृतक के सिर्फ सिर में चोट थी। शरीर के दूसरे हिस्से में कहीं बाहरी चोट नजर नहीं आ रहा था। ग्रामीणों की मौजूदगी में जब पंचनामा की कार्रवाई शुरू की गई तो शव के नजदीक हाथी के पदचिन्ह स्पष्ट नजर आ रहे थे। शव व घटनास्थल की जांच के बाद वन अमले ने भी स्वीकार किया कि ग्रामीण की मौत हाथी के हमले से ही हुई है।