Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

BIG BREAKING: छत्तीसगढ़: सेक्टर-9 अस्पताल में लगी आग…धुआं पूरे परिसर में फैला… फायरब्रिगेड की टीम पहुंची…

भिलाई। बीएसपी के सबसे बड़े पं. जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र सेक्टर 9 में शनिवार दोपहर 2 बजे अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। हॉस्पिटल के पैथालॉजी लैब में आग लगी है।

जिसके कारण भयंकर धुआं पूरे अस्पताल परिसर में फैल गया है। आग लगने की सूचना मिलते ही बीएसपी फायर फाइटर की टीम मौके पर पहुंच गई है। आग और धुएं पर काबू पाने के लिए फायर फाइटर के कर्मचारी मशक्कत कर रहे हैं।



सेक्टर 9 अस्पताल के पैथालॉजी लैब में आग और धुएं को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने आम लोग और मरीजों के लिए रास्ते को बंद कर दिया है। धुआं पूरे परिसर में फैल गया है। जिसके कारण वार्डों में भर्ती मरीजों की मुश्किल बढ़ गई है।

उन्हें सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल अस्पताल में सैकड़ों मरीज भर्ती है। प्रबंधन ने ऐतिहात के तौर पर लोगों को मुंह पर कपड़ा बांधकर आने-जाने की इजाजत दी है।
WP-GROUP

सेक्टर-9 चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र के पैथालॉजी लैब में आग कैसे लगी है। फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है। अस्पताल में आग लगने की घटना के बारे में अभी तक प्रबंधन की ओर से कोई बयान नहीं आया है। राहत एवं बचाव कार्य में अस्पताल के डॉक्टर, नर्स और प्रबंधन के लोग जुटे हुए हैं। किसी के भी हताहत होने की घटना सामने नहीं आई है।

यह भी देखें : 

एक लग्जरी फ्लैट से भी कम दाम में बिक रहा है ये पूरा आइलैंड…क्या आप खरीदना चाहेंगे…

Back to top button
close