देश -विदेशवायरल

एक लग्जरी फ्लैट से भी कम दाम में बिक रहा है ये पूरा आइलैंड…क्या आप खरीदना चाहेंगे…

एक पूरा आइलैंड एनसीआर के एक लग्जरी फ्लैट से भी कम कीमत में बिक रहा है। इस आइलैंड का नाम है- इन्श आइलैंड (Insh Island)। यह स्कॉटलैंड के तट पर स्थित है। बिक्री के लिए इसकी कीमत रखी गई है सिर्फ एक करोड़ रुपये।

एक लग्जरी फ्लैट से भी कम दाम में बिक रहा है ये पूरा आइलैंड

इस आइलैंड का आखिरी मालिक यहां करीब 30 सालों तक रहा था। इस आइलैंड पर दो कॉटेज के खंडहर और एक गुफा है। इन्श आइलैंड के बारे में कहा जाता है कि यह unspoilt है, मतलब बीते सालों में यहां के प्राकृतिक चीजों को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है।



डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, आखिरी मालिक 1973 से 2003 के बीच इन्श आइलैंड पर रहा था। इसका क्षेत्रफल करीब 90 एकड़ है और फिलहाल यहां कोई नहीं रहता।

 

insh island david brearley के लिए इमेज परिणाम

Dawsons Estate Agents इस आइलैंड की बिक्री कर रहा है। फिलहाल इस आइलैंड पर किसी तरह के घर बनाने के लिए इजाजत नहीं ली गई है।
WP-GROUP

ऐसा कहा जाता है कि मूल रूप से लंदन के रहने वाले आखिरी मालिक डेविड ब्रिरली ने यहां की गुफा में बेहद मामूली जिंदगी जी थी। हालांकि, बिक्री कर रहे एजेंट ने कहा कि वे इसकी पुष्टि करने की स्थिति में नहीं है।

यह भी देखें : 

आपके पास भी है 2 LPG सिलेंडर तो हो जाएं सावधान!… तेल कं​पनियां ले सकती हैं बड़ा फैसला…

Back to top button
close