क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

EXCLUSIVE : कांकेर के पास हुई दो कारों में जबरदस्त भिंड़त, 3 की मौत, 2 घायल

कांकेर। शहर से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर राष्ट्रीय राजमार्ग में पॉलीटेक्निक कालेज के पास में शनिवार की रात हुई एक सडक़ दुर्घटना में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि रात लगभग 2:15 बजे इंडिगो कार को ईनोवा चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाकर ठोकर मार दी। इंडिगो में सवार 5 में से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

इंडिगो सीजी-04-एचसी-5535 रायपुर से जगदलपुर की तरफ जा रही थी, कि माकड़ी ढाबा के पास से निकली इनोवा क्रं. सीजी-04-सीटी-9000 ने इंडिगो को ठोकर मार दी, ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन में मौजूद उमानाग ठाकुर, आदित्य झा, सुजित टांडी के सिर पर गंभीर चोटें आने कारण उनकी मौत हो गई और जितेन्द्र ठाकुर व दुखहरण झा घायल हो गये। घटना के बाद इनोवा चालक व उसमें सवार सभी लोग वाहन छोडक़र फरार हो गये। घायलों को रायपुर रिफर कर दिया गया है। मृतकों का पीएम किया जा रहा है। पुलिस फरार चालक के खिलाफ अपराध कायम कर जांच में जुटी है।

यह भी देखे : धमतरी में पागल सांड का आतंक, एक की मौत, दर्जनों घायल

Back to top button
close