चुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

चित्रकोट उपचुनाव: चौथे दिन भी किसी ने नहीं भरा नामांकन…अब दो दिन शेष…

रायपुर। विधानसभा उप चुनाव चित्रकोट के लिए अधिसूचना का प्रकाशन 23 सितम्बर को किया जा चुका है। इस दिन से नामांकन दाखिलें की शुरूआत हो चुकी है। नामांकन दाखिले के चौथे दिन 26 सितम्बर को किसी भी अभ्यर्थी ने नामांकन दाखिल नहीं किया है।



भारत निर्वाचन आयोग के तयशुदा कार्याक्रम के मुताबिक 30 सितम्बर नामांकन दाखिल करने का अंतिम तारीख है। उल्लेखनीय है कि चित्रकोट विधानसभा के लिए नामांकन दाखिल करने हेतु दो दिन का कार्यदिवस शेष है। 
WP-GROUP

27 सितम्बर शुक्रवार और 30 सितम्बर सोमवार को ही नांमांकन दाखिल किये जा सकते हैं, जबकि 28 सितम्बर शनिवार को निगोशियेबल इन्स्ट्रूमेन्ट एक्ट के अन्तर्गत सार्वजनिक अवकाश है। वहीं 29 सितम्बर 2019 को रविवार सार्वजनिक अवकाश का दिन है।

यह भी देखें : 

रायपुर: 14 स्कूलों की मान्यता रद्द…मापदंड पूरा नहीं पाया गया…

Back to top button
close