छत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर: 14 स्कूलों की मान्यता रद्द…मापदंड पूरा नहीं पाया गया…

रायपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा सत्र 2019-20 के लिए गुरूवार को स्कूल मान्यता समिति की बैठक रखी गई थी जिसमें मापदंड पूरा करने वाले 122 निजी स्कूलों को मान्यता दी गई है, वहीं 14 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी गई है जिन्होंने मापदंड पूरा नहीं किया है।



इन स्कूलों में शामिल हैं-दीप पूजा चिल्ड्रन हाई स्कूल, हनुमान नगर दुर्ग- इंग्लिस मीडियम डिवाइन पब्लिक हाईस्कूल, पांडा तराई- हिंदी मीडियम सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छुई खदान नवकार पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नवापारा राजिम एमएमडी इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल, छत्तीसगढ़ नगर रायपुर इंडिया इंटरनेशनल हाई स्कूल. भनपुरी रायपुर न्यू मोंटेसरी इंग्लिश मीडियम हाई सेकेंडरी स्कूल. 
WP-GROUP

पुरानी बस्ती रायपुर कालीबाड़ी हाई स्कूल वृंदावन कॉलोनी जगदलपुर केम्ब्रिज इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल कराठी भानुप्रतापपुर ज्ञान भारती इंग्लिश मीडियम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जांजगीर कस्तूरबा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय. मुंगेली, स्वामी दयानंद सरस्वती विद्यापीठ, बोन्दा. रायगढ़, सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल, पुसौर. रायगढ़, कान्हा इंडियन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कलाखूंटा ।

यह भी देखें : 

रायपुर: भाजपा की दो महत्वपूर्ण बैठक आज…चित्रकोट उपचुनाव के लिए उम्मीद्वार के नाम पर मंथन…नगरीय निकाय चुनाव के लिए बनाए जाएगी रणनीति…

Back to top button
close