मनोरंजन

फरवरी में शुरू होगी अभिषेक-तापसी की फिल्म की शूटिंग

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की फिल्म मुक्काबाज के बॉक्स ऑफिस पर अच्छे प्रदर्शन के बाद वह अपनी एक और फिल्म की तैयारियों में लग गए हैं. इस फिल्म को वह डायरेक्टर आनंद एल राय के साथ मिल कर बना रहे हैं और इस फिल्म का नाम मनमर्जियां है. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और तापसी पन्नु एक साथ नजर आने वाले हैं. बता दें, अभिषेक बच्चन और तापसी पन्नु की एक साथ यह पहली फिल्म है और फिल्म में विक्की कोशल भी लीड रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म की शूटिंग फरवरी से शुरू होगी. फिल्म को इरोज नाऊ द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है और उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म की शूटिंग शुरू किए जाने की जानकारी देते हुए एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में अनुराग कश्यर, आनंद एल राय के साथ-साथ तापसी, विक्की और अभिषेक भी नजर आ रहे हैं.

Back to top button
close