Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

छत्तीसगढ़ हनी ट्रैप: खूबसूरती की जाल में फंसा कर रायपुर के व्यापारी से वसूले 1.38 करोड़ रुपए…

रायपुर। मध्यप्रदेश में हाईप्रोफाइल हनी ट्रैप गिरोह उजागर होने के बाद अब रायपुर में भी ऐसे ही एक गिरोह का राजफाश हुआ है। मेडिकल की पढ़ाई कर रही युवती ने शहर के कारोबारी को पहले खूबसूरती के जाल में फंसाया फिर ब्लैकमेलिंग का खेल खेला।

पंडरी थाने में दर्ज एफआइआर के अनुसार युवती ने कारोबारी को धमकाकर करीब एक करोड़ रुपये वसूले। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर लिया है और उसके चार साथियों की तलाश शुरू कर दी गई है। युवती किस शहर की है, पुलिस यह बताने से बच रही है। आशंका जताई जा रही है कि इस मामले के तार मध्य प्रदेश हनीट्रैप गिरोह से जुड़े हो सकते हैं।

पंडरी थाने में दर्ज एफआइआर के अनुसार कारोबारी की दोस्ती मेडिकल की पढ़ाई कर रही छात्रा से 2012 में फेसबुक के जरिए हुई थी। पीड़ित के अनुसार कुछ दिनों की दोस्ती के बाद ही युवती उससे मिलने रायपुर उसकी दुकान पर आ गई। इसके बाद कभी रायपुर तो कभी बिलासपुर में मुलाकात होती रही।



इसी बीच युवती के परिजन रायपुर में शिफ्ट हो गए। इसके बाद मुलाकातों का सिलसिला और बढ़ गया। युवती उससे प्यार का इजहार करते हुए शादी की बात कहती रही, जबकि कारोबारी आपने आप को शादीशुदा बताकर शादी करने से इंकार करता रहा। मुलाकातों के दौरान युवती ने खुफिया कैमरे से अश्लील वीडियो बना लिए।

आरोप है कि वीडियो के जरिए झूठे केस में फंसा देने और समाज में बदनाम करने की धमकी देकर युवती ने करीब एक करोड़ रुपये वसूले। इसके बाद भी कारोबारी को डरा धमका कर कभी मुंबई तो कभी जगदलपुर भी घुमाने के लिए जबरन ले गई।

हालांकि पुलिस इस मामले का खुलासा करने से बच रही है। शुक्रवार को इस मामले की विस्तृत जानकारी देने की बात कह रही है। एसएसपी आरिफ शेख के अनुसार इस मामले में कुछ नए तथ्य सामने आ सकते हैं। अब तक की पूछताछ से जो संकेत मिल रहे हैं, उससे कुछ बड़ा मामला खुलने की उम्मीद है।
WP-GROUP

युवती को देने उधार लिया, मकान बेचकर चुकाया
युवती से पिंड छुड़ाने कारोबारी ने न केवल अपना बैंक बैलेंस दिया, बल्कि रिश्तेदारों और दोस्तों से भी रुपये उधार लिए। दोस्तों और रिश्तेदारों का कर्ज चुकाने के लिए कारोबारी को अपना मकान भी बेचना पड़ा।

युवती झांसा देती रही कि रुपया मिलने के बाद वह विदेश चली जाएगी। कभी वीजा बनवाने तो कभी विदेश में पढ़ाई के खर्च के नाम पर रुपये वसूले गए। वसूली की रकम से युवती ने एक एसयूबी कार भी खरीदी।

यह भी देखें : 

दंतेवाड़ा उपचुनाव RESULT: कांग्रेस की बढ़त बरकरार…देवती कर्मा 4278 वोटों से आगे…

Back to top button
close