Breaking Newsचुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

दंतेवाड़ा उपचुनाव RESULT: कांग्रेस की बढ़त बरकरार…देवती कर्मा 4278 वोटों से आगे…

रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा उपचुनाव (Dantewada By-Election) में मतगणना के रूझान कांग्रेस (Congress) के लिए खुशी भरे हैं। तीसरे राउंड में भी कांग्रेस की बढ़त बरकरार है। तीसरे राउंड की गिनती पूरी होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा (Devati Karma) दूसरे प्रत्याशियों से आगे बनी हुई हैं।

अब तक देवती कर्मा 4278 से अधिक वोटों से आगे हैं। दूसरे राउंड में देवती कर्मा 2778 वोटों से आगे थीं। दूसरे नंबर पर बीजेपी (BJP) प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी बनी हुई हैं। तीसरे रांउड में कांग्रेस प्रत्याशी को 10460 वोट मिले हैं। जबकि बीजेपी को 6182 वोट मिले हैं।

बता दें कि दंतेवाड़ा उपचुनाव (Dantewada Bypoll) के लिए शुक्रवार सुबह से वो​टों की गिनती शुरू हो गई है। डाक मतपत्रों की गिनती के बाद ईवीएम से गिनती की जा रही है। सुबह करीब साढ़े 10 बजे तक तीसरे राउंड की गिनती पूरी कर ली गई थी। कांग्रेस प्रत्याशी की बढ़त बनी हुई है।



बता दें कि इससे पहले पहले राउंड के आए रूझान में पहले राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी को 3267 वोट मिले। पहले राउंड में दूसरे नंबर पर बीजेपी प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी थीं। इन्हें 1511 वोट मिले थे।

गौरतबल है कि 23 सितंबर को उपचुनाव के लिए हुए मतदान में 60।21 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। इस विधानसभा क्षेत्र में करीब 1 लाख 88 हजार मतदाता हैं।
WP-GROUP

मतगणना स्थल पर जुटे समर्थक
बता दें कि दंतेवाड़ा उपचुनाव में कुल नौ प्रत्याशी मैदान में हैं, लेकिन सीधा मुकाबला बीजेपी की प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी और कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा के बीच माना जा रहा है।

मतगणना स्थल पर सभी दलों के प्रत्याशियों के समर्थक सुबह से ही डटे हुए हैं। पहले राउंड की घोषणा के बाद कांग्रेस खेमे में खुशी की लहर देखने को मिली। कांग्रेस प्रत्याशी के आगे होने की घोषणा के बाद कांग्रेसियों ने नारेबाजी भी की।

यह भी देखें : 

राम मंदिर केस पर फैसले से पहले चीफ जस्टिस रिटायर हुए तो ऐसे आएगा फैसला…

Back to top button
close