
कोरबा। प्रसव के लिए भर्ती कराई गई महिला का उपचार के दौरान मौत हो गई। एक अन्य घटना में 12 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। पुलिस दोनों मामलों में मर्ग कायम कर विवेचना आरंभ कर दी है।
जिले के दर्री थाना क्षेत्रांतर्गत हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सुमेधा निवासी नर्मदा देवी यादव को प्रसव पीड़ा हुई। प्रसव के लिए परिजनों ने कोसाबाड़ी स्थित न्यू कोरबा अस्पताल में दाखिल कराया। प्रसव के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।
दूसरी घटना उरगा थाना क्षेत्र के अखरापाली उरगा में घटित हुई। यहां तुलाराम केंवट का परिवार निवास करता है। उसका 12 वर्षीय पुत्र आलोक कुमार केंवट को जहरीले सर्प ने डस लिया।
आनन-फानन में उपचार के लिए अखरापाली के स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान आलोक की मौत हो गई। पुलिस दोनों मामलों में मर्ग कायम कर शवों का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
यह भी देखें :