छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

कवासी लखमा ने कहा…नरवा, गरुआ, घुरवा, बारी योजना की चर्चा देश ही नहीं विदेश में भी हो रही…बारिश के बाद इसे और वृहद रूप दिया जाएगा…

रायपुर। मंत्री कवासी लखमा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि नरवा, गरुआ, घुरवा, बारी योजना की चर्चा देश के साथ ही विदेश में भी है। इसे देखने अभी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोद जी आ रहे हैं। उसका हम भव्य रूप से स्वागत करेंगे।

उन्होंने कहा कि मैं अभी कनाड़ा गया था जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की योजना नरवा, गरूआ, घुरवा, बाड़ी योजना की चर्चा है। देश ही नहीं दूसरे देशों में भी इस योजना की चर्चा है। उन्होंने कहा कि यह नया काम है। अभी इसकी शुरूआत हो रही है।



इसमें अभी कुछ कमी हो सकती है। लेकिन आगे जाके बजट के बाद, बारिश के बाद और अच्छा होगा। अभी तो हमारी सरकार सिर्फ गौठान बना रही है आगे नाला बधान का काम शुरू होगा। जिससे पानी रोका जा सकेगा।

इस योजना को देख ने अभी अशोक गहलोद जी आ रहे हैं आगे दूसरे लोग भी आएंगे। ये हिन्दूस्तान का पहला योजना है और बहुत अच्छा योजना है। भाजपा कभी गाय तो कभी राम मंदिर के नाम से राजनीति करती है। लेकिन हम लोग कांग्रेस पार्टी गाय को माता मानते हैं।


WP-GROUP

ज्ञात हो कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 27 सितंबर को सुबह 10 बजे रायपुर पहुंचेंगे। सुबह 10.30 पुलिस ग्राउंड रायपुर से ग्राम वनचरौदा ब्लॉक अभनपुर जिला रायपुर के लिए रवाना होंगे।

ग्राम वनचरौदा अभनुपर पहुंचकर गौठान का निरीक्षण करेंगे। दोपहर 12 बजे गोबरा नवापारा ब्लाक अभनपुर जिला रायुपर में किसान सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 1.30 बजे रायपुर पुलिस ग्राउंड से पहुना जायेंगे। दोपहर 3 बजे रायपुर से जयपुर के लिये रवाना होंगे।

 

यह भी देखें : 

स्वदेशी सप्ताह का शुभारंभ…सतीश कुमार ने कहा…भारत को महाशक्ति बनाएंगे युवा और कृषि…

Back to top button
close