मनोरंजन

मैं अपने दिल की आवाज सुनता हूं: राजीव खंडेलवाल

हक से के साथ वेब श्रृंखला में पदार्पण कर रहे अभिनेता राजीव खंडेलवाल ने कहा है कि वे अपने विकल्प लोकप्रिय धारणा के आधार पर नहीं चुनते। राजीव टेलीविजन और फिल्मों दोनों में काम कर चुके हैं। डिजिटल का रुख करने के बारे में पूछे जाने पर राजीव ने कहा, मैं लोकप्रिय धारणाओं के आधार पर अपने फैसले या विकल्प नहीं चुनता। मैं अपने दिल की आवाज सुनता हूं। मैने अपने पूरे करियर में यही किया है। अभिनेता ने कहा कि दर्शकों की प्रतिक्रिया से उनकी सोच नहीं बदलती। उन्होंने कहा, अगर मैं कुछ माध्यमों में लोकप्रिय हूं और कुछ चीजें कर रहा हूं और अगर मुझे दर्शकों से एक खास तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है, तो मैं अपने विचार बिल्कुल नहीं बदलूंगा। मैं प्रत्येक परियोजना पर स्वतंत्रता से विचार करना चाहता हूं और मैं इस बात से प्रभावित नहीं होता कि दुनिया मेरे बारे में क्या सोच रही है। एलटी बालाजी के आगामी डिजिटल शो हक से में अभिनेत्री सुरवीन चावला भी दिखाई देंगी।

Back to top button
close