
रायपुर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा ने कहा है कि दंतेवाड़ा और चित्रकोट उपचुनाव में कांग्रेस जीतेगी। सभी कार्यकर्ता मिलकर काम कर रहे हैं और हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आदिवासी क्षेत्र के लोगों को पट्टा देने का बहुत बड़ा काम किया है। बहुत से काम उस इलाकों में हुए हैं। चित्रकोट और दंतेवाड़ा भी हम जीतेंगे।
हनीट्रैप को लेकर उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार इस मामले को अच्छे तरीके से ध्यान दे रही है। छग वे पूर्व मंत्री के नाम आने के सवाल पर कहा, मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है।
निगम मंडलों में नियुक्ति को लेकर मोतीलाल वोरा ने कहा कि निगम मंडलों के बारे में और जो बोर्ड का गठन होना है उसमें मुख्यमंत्री सबसे चर्चा करके ही फैसला लेंगे। इंतजार में ज्यादा मजा होता है। इंतजार अगर नहीं करोगे तो मजा खत्म हो जाएगा।
हम लोग जानते हैं कि हमारी सरकार इस 9 महीनों वे अंदर में जो वायदे किए थे उन वायदे को पूरा कर रही है। खुशी की बात है कि आने वाले समय के भी धान की खरीदी जो हमने कहा है 2500 रुपये क्विंटल उसको को भी खरीदने की तैयारी है।
जहां-जहां अकाल की स्थिति है केंद्र सरकार को हमारे मुख्यमंत्री ने पत्र भेजा है कि वो आकर इसका सारा जांच कर ले और जहां जहां अकाल की स्थिति है केंद्र सरकार उन्होंने भरपूर सहायता दे तब जाकर काम चलेगा। छग से हम पलायन नहीं होने देंगे।
यह भी देखें :