छत्तीसगढ़स्लाइडर

झमाझम बारिश से खिले किसानों के चेहरे…देर रात से गिर रहा पानी…

रायपुर। प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने अपना रुख बदला है। प्रदेश में एक बार फिर अच्छी बारिश हो रही है। राजधानी रायपुर में मंगलवार देर शाम से हो रही लगातार बारिश बुधवार सुबह और तेज हो गई।

लगातार पानी गिरने से निचली बस्तियों में पानी भर गया। जिससे जवजीवन अस्त व्यस्त हो गया। प्रदेश में बारिश होने से किसानों के चेहरे पर खुशी लहर देखी गई। किसान इस बारिश को अमृत बता रहे हैं। फसलों के लिए बारिश की जरूरत थी। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई इलाकों में अच्छी बारिश होने की संभावना बनी हुई है।



दक्षिण की ओर हवा में नमी के चलते अंबिकापुर सहित निम्न दाब का क्षेत्र बनते ही प्रदेश में अच्छी बारिश हो रही है। चक्रवाती घेरा बनने के कारण अंबिकापुर से मानसून के टर्न होने पर मंगलवार रात से जारी वर्षा ने आज सुबह रौद्र रूप धारण कर मूसलाधार बारिश का नजारा सुबह-सुबह ही दिखाया।

मूसलाधार बारिश के चलते शहर का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। परंपरागत तौर पर डूबने वाली सड़कों में घुटनों तक पानी भरने की जानकारी समाचार लिखे जाने तक मिली है। वहीं निचली बस्ती क्षेत्रों में जल निकासी नहीं होने के कारण पुन: जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है।


WP-GROUP

ज्ञातव्य है कि सड़कों पर ढलान नहीं होने के कारण सड़क के नीचे स्थित बस्ती क्षेत्रों में पानी की आवक बढऩे से स्लम एरिया के लोगों को घरों में पानी भरने के कारण अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

करोड़ों रुपये की सड़कें दोषपूर्ण तकनीक से बनने के कारण नई सड़कों में डामरों के उखडऩे के साथ ही बजरी का नजारा मूसलाधार बारिश के दौरान देखा गया। पितृ पक्ष में होने वाली धुआंधार बारिश के चलते आज वंशजों को अपने पितरों को द्वादर्शी श्राद्ध कर्म करने में तिथि के अनुसार खारून नदी एवं विभिन्न तालाबों में पहुंचने में तकलीफों का सामना करना पड़ा। पितृ पक्ष में आमतौर पर हल्की मध्यम वर्षा ही देखी जाती रही है लेकिन सुबह हुई धुआंधार वर्षा ने शहरवासियों को आश्विन मास के महीने में ही भादों की याद दिला दी।

यह भी देखें : 

एक शिक्षक के भरोसे पूरा स्कूल…अक्रोशित ग्रामीणों ने जड़ दिया ताला…और बैठ गए धरने पर…शिक्षा विभाग के अधिकारी पहुंचे गांव तो…

Back to top button
close