ट्रेंडिंगवायरलव्यापार

RBI का बड़ा फैसला…लगा दिया इस बैंक पर प्रतिबंध…बढ़ गई ग्राहकों की मुश्किलें…लगी लंबी लाइन…

पंजाब और महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक के ग्राहकों को बड़ी दिक्कत होने वाली है। रिजर्व बैंक ने इस बैंक के लेन-देन पर प्रतिबंध लगा दिया है। रिजर्व बैंक ने आदेश दिया है कि बैंक में सेविंग खाता रखने वाले अपने अकाउंट से हर दिन सिर्फ 1 हजार रुपए ही निकाल सकेंगे। ये प्रतिबंध करेंट अकाउंट और डिपॉजिट अकाउंट पर भी लागू होगा।

इसके बाद से कई जगहों पर बैंक की ब्रांच में लोगों की भीड़ लग गई। इस बैंक का ऑफिस मुंबई में है। रिजर्व बैंक ने इसके साथ ही लोन और डिपॉजिट पर भी रोक लगा दी है। बैंक ने ये प्रतिबंध 23 सितंबर से अगले 6 महीने तक लगाए हैं।



रिजर्व बैंक ने कहा है कि इस आदेश को बैंक का लाइसेंस कैंसिल करना ना माना जाए। बैंक अगले आदेथ तक अपना बैंकिंग कारोबार जारी रख सकती है। रिजर्व बैंक ने कहा है कि वो परिस्थितियों को देखते हुए इस आदेश में बदलाव भी कर सकती है।
WP-GROUP

रिजर्व बैंक ने एक आदेश में कहा है कि बिना आरबीआई लिखित में पूछे पंजाब और महाराष्ट्र बैंक कोई लोन या एडवांस नहीं दे सकेगा, ना ही निवेश कर सकेगा। इसके साथ रकम जुटाना नए डिपॉजिट नहीं ले सकेगा। रिजर्व बैंक के आदेश की कॉपी बैंक के हर ग्राहक को दी जाएगी। साथ ही ये बैंक की वेबसाइट पर भी लगाई जाएगी।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: प्रदेश में कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार…बंगाल की खाड़ी में बना मजबूत चक्रवाती सिस्टम…

Back to top button
close