Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

जगदलपुर : टिफिन बम के साथ नक्सली गिरफ्तार…

जगदलपुर। बीजापुर जिला पुलिस ने दबिश देकर एक नक्सली को टिफिन बम समेत गिरफ्तार किया है।

बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि थाना उसूर से निरीक्षक शशिकांत भारद्वाज एवं केरिपु 229वी वाहिनी सहायक सेनानी सुभाष चन्द्रा व गौरव कुमार के हमराह जिलाबल एवं केरिपु 229 वीं वाहिनी के संयुक्त बल के साथ नक्सल गश्त सर्चिंग व थाना उसूर में लम्बित प्रकरणों में फरार आरोपियों की पता तलाश हेतु ग्राम नड़पल्ली, गलगम की ओर रवाना की गई थी।



ग्राम नड़पल्ली एवं गलगम के जंगल में एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देख भागने लगा, तत्काल घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया। बारीकी से पूछताछ में उसने अपना नाम कुरसम लक्ष्मैया बताया जो, नक्सली संगठन में जनमिलिशिया सदस्य के पद रहकर कार्य करता रहा है।

उसके साथ में रखे थैले की तलाशी लेनेे पर 2 किग्रा का टिफिन बम, 1 नग डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर, पीला-नीला रंग का इलेक्ट्रीक वायर, पेन्सिल सेल अन्य उपयोगी सामाना बरामद किया गया।

यह भी देखें : झीरमघाटी नक्सल हमला जांच के लिए SIT गठित…10 सदस्यीय टीम के IG विवेकानंद सिन्हा प्रभारी…छत्तीसगढ़ कांग्रेस के शीर्ष पंक्ति के नेताओं सहित 29 लोग मारे गए थे… 

Back to top button
close