क्राइमवायरल

स्पा में दोस्तों ने बनाया लड़के का न्यूड VIDEO…फ‍िर किया ब्लैकमेल…

एक 14 साल के नाबालिक लड़के को उसके दोस्त एक स्पा में ले गए, जहां एक लड़की के साथ न्यूड अवस्था में उसका वीडियो बना लिया। फिर वीड‍ियो का सहारा लेकर नाबालिक लड़के के दोस्तों ने उसे ब्लैकमेल कर उसके पास से धीरे-धीरे 8 लाख रुपये ऐंठ लिए। यह सनसनीखेज घटना सूरत के पूनागांव क्षेत्र की है।

सूरत निवासी उस लड़के के प‍िता के पास 8 लाख रुपये उसके जीवन की पूरी जमा पूंजी थी, लेकिन बेटे ने धीरे-धीरे कर 8 लाख रुपये ब्लैकमेल करने वालों को दे द‍िए। ये मामला तब उजागर हुआ जब पर‍िवार वालों पैसे की जरूरत पड़ी। उन्होंने अलमारी खोल कर देखा तो उसमें पैसा ही नहीं था।



इस इलाके में स्पा की आढ़ में जिस्मफरोशी का खूब धंधा होता है। पुल‍िस की कार्यवाही के बाद इस दुकान का शटर बंद हो गया है।

सूरत के पूनागांव क्षेत्र में रहने वाला एक 14 साल का नाबालिक अपने ही दोस्तों की साज़िश का शिकार हो गया था। पुलिस ने नाबालिक लड़के को स्पा में लेकर लड़की के साथ वीड‍ियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने वाले तीन लड़कों को गिरफ़्तार कर लिया है जबकि इस मामले में एक महिला आरोपी फरार है।
WP-GROUP

अपने ही दोस्तों के षड्यंत्र का शिकार हुए क‍िशोर ने अपने ही घर से चोरी कर 8 लाख रुपए उन्हें दिए थे। इसकी भनक जब क‍िशोर के घर वालों को हुई तो उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करवाई।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 लड़कों को ग‍िरफ्तार किया है। साथ ही ये भी जांच की जा रही है क‍ि इस नाबालिक के अलावा कितने लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं और क‍िन-क‍िन लोगों से पैसे ऐंठे हुए हैं।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : प्याज की कीमतों में लगी आग…60 रुपए प्रति किलो पहुंच गया दाम…सब्जियां भी महंगी…

Back to top button
close