छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

23 सितंबर को होगा दंतेवाड़ा में मतदान…मतगणना की तारीख में बदलाव की संभावना…आयोग ने की घोषणा चित्रकूट में होगा 21 अक्टूबर को मतदान

रायपुर। दंतेवाड़ा उपचुनाव के चलते सोमवार 23 सितंबर को मतदान होना हैं। लेकिन मतगणना की तीथि 27 सितंबर में बदलवा किया जा सकता हैं। क्योंकि भारत निर्वाचन अयोग ने 21 अक्टूबर को चित्रकूट में मतदान की धोषणा की है।





WP-GROUP

चित्रकूट विधानसभा में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभावशील हो गया है। दंतेवाड़ा चुनाव परिणाम,चित्रकूट के मतदान व चुनाव परिणाम को प्रभावित करेगा। इसलिए आदर्श आचार संहिता के पालन हेतु दंतेवाड़ा विधानसभा चुनाव परिणाम चित्रकूट विधानसभा चुनाव तक रोके जाने की संभावना जताई जा रही हैं।

यह भी देखें : 

93 बूथ नक्सल प्रभावित…28 राजनीतिक रूप से संवेदनशील घोषित…सुरक्षा के कड़े इंतजाम…मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने कहा व्यवस्था की एक-एक जानकारी खुद ले रहे है…

Back to top button
close