VIDEO: बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे नक्सली…जंगल में जमीन खोदकर छिपाया था भारी मात्रा में विस्फोटक…पुलिस ने किया जब्त…

कवर्धा। जिले में नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। इसके लिए नक्सलियों ने पूरी तैयारी कर ली थी। भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ व अन्य सामानों को बीच जंगल में जमीन खोदकर अंदर गाड़कर रखे थे। जिसे पुलिस की सर्चिंग पार्टी ने बरामद किया है।
कवर्धा के थाना तरेगांव जंगल क्षेत्र के ग्राम धूमाछापर के जंगल में नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए विस्फोटक पदार्थ व अन्य सामानों को पुलिस की सर्चिंग पार्टी ने बरामद किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में घूम रहे नक्सलियों ने भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ और अपने अन्य वस्तुएं जमीन के नीचे छिपाकर रखी हुई है।
मुखबीर की सूचना को और पुख्ता करने के बाद पुलिस की टीम ने थाना तरेगांव के जगल क्षेत्र के ग्राम धूमाछापर में दबिश दी और नक्सलियों के द्वारा छिपाकर रखे गए विस्फोटक पदार्थ, काफ ी मात्रा में नक्सलियों की दैनिक उपयोग की समाग्री बरामद की।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उक्त सामग्री नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने तथा जान से मारने की नीयत से छिपाकर रखी गई थी। पुलिस पार्टी ने जांच की तो नक्सलियों द्वारा तीन अलग-अलग स्थानों में प्लास्टिक के बड़े-बड़े डिब्बों में भरकर जमीन के अंदर दबाकर रखे विस्फोटक पदार्थ एवं अन्य सामाग्री मिली।
नक्सलियों के ये सामान हुए जब्त :
पुलिस टीम ने जंगल में जमीन खोदकर छिपाए गए डिब्बों में नक्सल साहित्य, डेटोनेटर-05 नग, टाप टाईगर बम-02 कार्टून, बंडल तार- 05 (जिसमें 01 खुला तार), कुकर-13 नग (जिसमें 03 नग बड़ा कुकर), स्पींटर (छड़ का टुकड़ा)-करीब 05 किलोग्राम लगभग ,कलर प्रिंटर-01 नग मय केबल वायर, कलर इंक-02 नग, ए-4 साईज पेपर-आधा ईस्तमाली, एमशील-16 नग, प्लग साकेट-01 डिब्बा, प्लास्टिक ड्रम बड़ा-02 नग एवं प्लास्टिक छोटा ड्रम-01नग, फेवीकॉल-01 डिब्बा, वर्दी पैंट काला रंग-01 नग, ताल पतरी नीला रंग-01 नग, टीवी डिसी कनवरटर-01 नग, चप्पल काला रंग-01 नग बरामद किया गया।
यह भी देखें :
दंतेवाड़ा चुनाव से एक दिन पहले ग्रामीण की हत्या…नक्सली दहशत फैलाने दे रहे हैं घटना को अंजाम…