Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

दंतेवाड़ा चुनाव से एक दिन पहले ग्रामीण की हत्या…नक्सली दहशत फैलाने दे रहे हैं घटना को अंजाम…

नारायणपुर। दंतेवाड़ा में कल विधानसभा चुनाव होना है। कल ही मतदान है। इसके ठीक एक दिन पहले नक्सलियों ने नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के झारा थाना के अंतर्गत आने वाले छिनारी गांव में एक बुजुर्ग ग्रामीण की धारधार हथियार से हत्या कर दी है। मृतक ग्रामीण का नाम सुखलाल गावड़े बताया जा रहा है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक बुजुर्ग ग्रामीण को मौत के घाट उतारने के लिए करीब दो दर्जन नक्सली रात में गांव आए थे। उन्होंने मुखबिरी के शक में ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया।



बताया जा रहा है कि पिछले एक साल से इस गांव में किसी भी प्रकार की कोई नक्सल वारदात नहीं हुई थी। एक साल बाद नक्सलियों ने इस गांव में फिर अपनी उपस्थिति दिखाते घटना को अंजाम दिया है। 
WP-GROUP

इस वारदात के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीण का शव पंचनामे के लिए भेजा। पुलिस ने क्षेत्र में सर्च अभियान तेज कर दिया है।

यह भी देखें : 

BJP को अगले साल जनवरी तक मिलेगा नया अध्यक्ष…इस दिग्गज को मिल सकती है पूरी कमान…

Back to top button
close