देश -विदेशव्यापारस्लाइडर

SBI की खास सर्विस…घर बैठे बदल सकते हैं अपनी बैंक ब्रांच…जानिए क्या है प्रोसेस?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ग्राहकों को सभी सुविधा ऑनलाइन मुहैया कराने का हर संभव प्रयास कर रहा है। SBI की कोशिश है कि वह अपने ग्राहकों को सभी सुविधा घर बैठे दे सके।

इसी कड़ी में SBI ने सेविंग्स अकाउंट को ऑनलाइन ट्रांसफर करने की सर्विस देनी शुरू की है। जिसके लिए पहले लोगों को बैंक के चक्कर काटने पड़ते थे। लेकिन अब आप इससे चंद मिनटों में ग्राहक ऑनलाइन बदल सकेंगे। 
WP-GROUP

SBI अकाउंट को एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में ट्रांसफर करने का SBI ने नेट बैंकिंग में ऑप्शन दिया है। अगर आप भी बदलना चाहते हैं अपनी ब्रांच, तो अपनाएं ये प्रोसेस:

स्टेप 1: जैसे ही आप लॉग-इन हो जाएंगे। वहां आपको होम पेज पर ‘e-Services’ का विकल्प मिलेगा। इस पर क्ल‍िक करें।

स्टेप 2: ई-सर्व‍िसेज़ पर क्ल‍िक करने के बाद आपको ‘Transfer of Savings Account’ का विकल्प चुनना होगा। यह ऑप्शन आपको बाईं तरफ मिलेगा।

स्टेप 3: जब आप इस पर क्ल‍िक करेंगे। तो आपके सामने नया विंडो खुलेगा। इस व‍िंडो पर आपको आपके मौजूदा एसबीआई अकाउंट्स की डिटेल दिखेंगी। उस अकाउंट को चुनें, जिसे आप ट्रांसफर करना चाहते हैं।



स्टेप 4: अब आप जिस शाखा में अपना खाता ट्रांसफर करना चाहते हैं, उस ब्रांच का कोड आपको एंटर करना होगा। इसके बाद ‘Get Branch name’ पर क्ल‍िक करें। यहां क्ल‍िक करने के बाद ब्रांच डिटेल आपके सामने आ जाएंगी।

स्टेप 5: अब आपको टर्म्स एंड कंडीशंस को एक्सेप्ट करना है। उसके बाद आपको ‘सब्‍म‍िट’ बटन दबाना है। सभी डिटेल कंन्फर्म करने के बाद आपको ‘Confirm’ करना है।

स्टेप 6: जैसे ही आप कन्फर्म करेंगे, तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक हाई सिक्योरिटी कोड आएगा। इस कोड को एंटर करने के बाद एक बार फिर आपको कन्फर्म करना है।

स्टेप 7: जैसे ही आप यह काम कर देंगे, तो नया विंडो खुलेगा। जहां ब्रांच ट्रांसफर कन्फर्म होने का मैसेज आप तक पहुंच जाएगा।

यह भी देखें : 

टैक्सी ड्राइवर के पास नहीं था कॉन्डम तो कट गया चालान…पढ़िए इसे रखना क्यों है ज़रूरी…

Back to top button