क्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : बाल संप्रेक्षण गृह से चार बालक फरार…

दुर्ग। दुर्ग जिले के पुलगांव स्थित बाल संप्रेक्षण गृह से 4 आरोपी बालक दरवाजा तोडक़र फरार हो गए। चारों बालक अधिकारियों के सामने से लोहे का गेट तोडक़र फरार हो गए। इस सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या और चोरी के मामले दर्ज हैं।



गौरतलब है कि इन बालकों द्वारा पहले भी प्रभारी से मारपीट की गई थी, साथ ही गैस सिलेंडर में आग लगाकर पूरी बिल्डिंग को उड़ाने की धमकी भी दिया गया था, वही बाल संप्रेक्षण गृह के छत पर लगभग 5 घंटे तक चले इस ड्रामे के बाद आरोपियों को नीचे उतारा गया था। 
WP-GROUP

यह दुर्ग संप्रेक्षण गृह से आरोपी बालकों के भागने का पहला मामला नहीं है, पहले भी कई बार यहाँ से बालक फरार हो चुके हैं। वहीं प्रशासन इस पूरे मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। (एजेंसी)

यह भी देखें : 

रायपुर : स्कूल जाते समय बच्ची को अगवा करने की कोशिश… चिल्लाने पर छोडक़र भागे अपहरणकर्ता…

Back to top button
close