क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर : स्कूल जाते समय बच्ची को अगवा करने की कोशिश… चिल्लाने पर छोडक़र भागे अपहरणकर्ता…

रायपुर। नकाबपोश मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने स्कूली छात्रा को चाकलेट देने के बहाने जबरन मोटर साइकिल में बैठाकर ले जाना चाहा। बच्ची द्वारा चिल्लाने पर मोटरसाइकिल सवार फरार हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार कैलाशपुरी ढाबा के पास पुरानीबस्ती निवासी महिला 30 वर्ष ने पुरानी बस्ती थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि प्रार्थियां की बेटी उम्र 10 वर्ष सरस्वती कन्या शाला में कक्षा 4 में पढ़ती है।



सायकल से 09.45 बजे सुबह स्कूल जाने के लिए निकली थी कैलाशपुरी ढाल में दो लडक़े मोटर सायकल में आये दोनो मुंह में साफ ी बांधे थे प्रार्थियां की लडक़ी को जबरन दुकान चलो चाकलेट देंगे बोलकर दोनों लडक़े सायकल से खींचकर जबरन मोटर सायकल में बैठाने की कोशिश करने लगे लडक़ी द्वारा चिल्लाने पर आरोपी मोटरसाइकिल से फरार हो गए। 
WP-GROUP

घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 363 के तहत अपहरण का मामला दर्ज कर दोनों युवकों के पतासाजी में जुटी हुई है। (एजेंसी)

यह भी देखें : 

रायपुर : फूलचौक RDA काम्प्लेक्स के तीसरे मंजिल से कूदकर युवक ने की आत्महत्या…

Back to top button
close