Breaking Newsट्रेंडिंगस्लाइडर

BIG BREAKING : मोदी सरकार की कारोबारियों को बड़ी सौगात…कॉरपोरेट टैक्स में मिली भारी छूट

गोवा में होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मीडिया से मुखातिब हुईं। इस दौरान उन्होंने कंपनी और कारोबारियों को राहत देते हुए कॉरपोरेट टैक्स घटाने का ऐलान किया। निर्मला सीतारमण ने बताया कि टैक्स घटाने का अध्यादेश पास हो चुका है।

निर्मला सीतारमण ने कहा कि मेक इन इंडिया को प्रोत्साहित करने के लिए आईटी एक्ट में नए प्रावधान को जोड़ा गया है, जो सुनिश्चित करेगा कि कोई भी नई घरेलू कंपनी जिसका गठन 1 अक्टूबर 2019 या उसके बाद हुआ हो और जो नए सिरे से निवेश कर रही हो वो 15 फीसदी के दर से आयकर का भुगतान करेगी।



वहीं कंपनी 31 मार्च 2023 से पहले उत्पादन शुरू कर देती हैं तो 15 फीसदी टैक्स लगेगा. सभी तरह के सरचार्ज और सेस पर 17.10 फीसदी प्रभावी दर होगी।
मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के लिए भी टैक्स घटेगा।
WP-GROUP

घरेलू कंपनियों पर बिना किसी छूट के इनकम टैक्स 22 फीसदी होगा. जबकि सरचार्ज और सेस जोडक़र प्रभावी दर 25.17 फीसदी हो जाएगी।

सरकार को इस ऐलान के बाद 1.45 लाख करोड़ का राजस्व घाटा होगा।

इक्विटी कैपिटल गेंस पर से सरचार्ज हटा दिया गया है।

लिस्टेड कंपनियों को राहत देते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि उन कंपनियों को अब बायबैक पर टैक्स नहीं देना होगा जिन्होंने 5 जुलाई 2019 से पहले बायबैक शेयर का एलान किया है।

यह भी देखें : 

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी…त्योहारी सीजन में भीड़ से बचने रेलवे ने दी स्पेशल ट्रेन की सौगात…

Back to top button
close