Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी…त्योहारी सीजन में भीड़ से बचने रेलवे ने दी स्पेशल ट्रेन की सौगात…

रायपुर। दुर्गापूजा एवं दिपावली त्यौहारों में ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को कम करनें एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शालीमार एवं जयपुर के मध्य 04 फेरों के लिए एक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

यह स्पेशल ट्रेन 08061 नंबर के साथ (प्रत्येक सोमवार) शालीमार से 20.20 बजे 07, 14, 21 एवं 28 अक्टूबर, 2019 को तथा इसी प्रकार विरीपत दिशा में भी 08062 नंबर के साथ (प्रत्येक बुधवार) जयपुर से 12.50 बजे 09, 16, 23 एवं 30 अक्टूबर, 2019 को चलाई जा रही है।



इस गाड़ी में अग्रिम आरक्षण करवा कर अधिक से अधिक आरक्षित बर्थ की सुविधा पा सकते हैं।

08061 शालीमार-जयपुर स्पेशल ट्रेन शालीमार से प्रत्येक सोमवार को 20.20 बजे रवाना होकर दूसरे दिन बिलासपुर सुबह 07.40 बजे पहुचकर 07.55 बजे रवाना होकर तीसरे दिन जयपुर सुबह 06.35 बजे पहुंचेगी। 
WP-GROUP

इसी प्रकार 08062 जयपुर-शालीमार स्पेशल ट्रेन जयपुर से प्रत्येक बुधवार 12.50 बजे रवाना होकर दूसरे दिन (प्रत्येक गुरूवार) बिलासपुर 10.50 बजे पहुचंकर 11.05 बजे रवाना होकर रात्रि 23.20 बजे पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में एसी-।। के 04 कोच, एसी-।।। के 05 कोच, स्लीपर 04 कोच एवं 02 पावरकार सहित कुल 15 कोच उपलब्ध है।

यह भी देखें : 

रायपुर: मतदाता संशोधन अभियान खत्म…त्रुटियां अभी भी बाकी…सर्वे कैम्प पुन: लगाने की मांग…

Back to top button
close