Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

रायपुर: मतदाता संशोधन अभियान खत्म…त्रुटियां अभी भी बाकी…सर्वे कैम्प पुन: लगाने की मांग…

रायपुर। एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव गुलज़ेब अहमद ने कांग्रेस दल के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त ठाकुर राम सिंह से मुलाक़ात कर मतदाता सूची में संशोधन की तिथि बढ़ाने एवं मतदाता संशोधन अभियान का पुन: आयोजन किस् जाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है।



एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव गुलज़ेब अहमद ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस द्वारा आगामी नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजऱ एक सर्वे कराया गया है जिसमे यह ज्ञात हुआ कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जो मतदाता संशोधन अभियान कराया गया था उसके खत्म होने के बाद भी बड़ी संख्या में मतदाताओं की समस्याएं सामने आ रही हैं, अभी भी मतदाता सूची में त्रुटियां बाकी हैं जिनमे सुधार होना बाकी है।

इसलिए कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग से मिलकर मतदाता संशोधन अभियान का पुन: आयोजन कर आगामी 15 दिन के लिए तिथि बढ़ाने की मांग की हैं।
WP-GROUP

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया है कि राज्य निर्वाचन आयोग जल्द से जल्द व्यवस्था कर मतदाता सूची में बाकी त्रुटियों का निराकरण करेगा।

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में हृस्ढ्ढ राष्ट्रीय सचिव गुलज़ेब अहमद के साथ कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग उपाध्यक्ष सैय्यद अकील, अब्दुल कादिर, सजल शर्मा, हृस्ढ्ढ प्रदेश संयोजक रिज़वान खान, युवा कांग्रेस महासचिव मोहम्मद आसिफ, हैदर अली, जि़ला कांग्रेस महामंत्री शब्बीर खान, युवा कांग्रेस संयोजक ज़ीशान हाशमी, अरविंद यादव, सोहेल सुल्तान, हाशिम खान, रमीज़ कुरैशी, आर्य ठाकुर, नुरुल चांगल आदि कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित थे।

यह भी देखें : 

रमन कर रहे थे रोड़ शो…वहीं नक्सलियों ने कर दी ग्रामीण की हत्या…पर्चा फेंक पुलिस मुखबिरी का लगाया आरोप…

Back to top button
close