छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

दंतेवाड़ा में 23 सितंबर को मतदान…18 हजार जवानों की मौजूदगी में होगा चुनाव…नक्सल इलाकों में जवानों की सर्चिग हुई तेज…

रायपुर। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भारी संख्या में जवान तैनात रहेंगे। 23 सितंबर को होने वाले चुनाव को 18 हजार जवानों की मौजूदगी में सम्पन्न कराया जाएगा। चुनाव से पहले ही नक्सल इलाकों में जवानों ने सर्चिंग तेज कर दी है।



इस दौरान केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती रहेगी। डीआईजी एसआईबी पी सुंदर राज ने कहा कि उपचुनाव शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए तमाम व्यवस्था की जा रही है।


WP-GROUP

पूर्व से उपलब्ध बल के अतिरिक्त केंद्रीय अर्धसैनिक बल जो प्राप्त हुआ है उन्हीं को लेकर लगातार इलाकों में नक्सल विरोधी अभियान चलाई जा रही है। वर्ष 2018 का विधानसभा चुनाव और 2019 का लोकसभा चुनावों में पूरे छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में काफी चुनौती थी।



उस चुनौती का सामना करते हुए सुरक्षा बल ने यथासंभव कोशिश किया और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हुआ। उन्होंने कहा उपचुनाव को भी शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए हमारे पास डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा इस प्रकार के स्पेशल फोर्स है। इसके साथ ही सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस बल लगातार उन इलाकों में काम कर रहा है। इसलिए चुनाव के पहले ही हमने नक्सलियों पर नियंत्रण कर रखा है।

यह भी देखें : 

राज्य स्तरीय शिक्षा गुणवता कार्यक्रम 14 अक्टूबर से होगा प्रारंभ…कक्षा पहली से नवमीं के लिए होगा समेटिव आंकलन…शिक्षा विभाग ने जारी किया कैलण्डर…

Back to top button