ट्रेंडिंगवायरल

लडक़ी को स्कूल से निकाल दिया गया तो खरीद ली राइफल..देने लगी 400 लोगों को मारने की धमकी…फिर…

अमेरिका के ओक्लाहोमा में एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक लडक़ी को स्कूल से निकाल दिया गया था, जिससे गुस्सा होकर उसने एक-47 राइफल खरीद ली और 400 लोगों को गोली मारने की धमकी दे दी, जिसमें उसके पूर्व स्कूल के कुछ छात्र भी शामिल थे।

पिट्सबर्ग काउंटी शेरिफ कार्यालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 18 वर्षीय एलेक्सिस विल्सन ने अपने साथ काम करने वाले सहकर्मी को बताया कि उसने एक सेमी ऑटोमेटिक एके-47 राइफल खरीदी है और मैकएलेस्टर में अपने पुराने स्कूल के लोगों को वह गोली मारना चाहती है।



उसने अपने सहकर्मी को राइफल पकड़े अपनी तस्वीर भी दिखाई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसके बारे में सूचित किया।

पुलिस ने लडक़ी को उसके घर के पास से पकड़ लिया। साथ ही उसके कमरे से राइफल के अलावा छह उच्च क्षमता वाली मैगजीन और कई तरह के अन्य हथियार भी बरामद किए। 
WP-GROUP

पूछताछ के दौरान लडक़ी ने बताया कि वह सिर्फ अपने सहकर्मी को बता रही थी कि हथियार से डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन उसने ये नहीं बताया कि क्यों उसने अपने स्कूल के छात्रों सहित 400 लोगों को गोली मारने की धमकी दी थी।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : 17 साल के अपचारी बालक ने नाबालिग लडक़ी से बनाया शारीरिक संबंध…गर्भ ठहरने पर शादी से इंकार कर हो गया फरार…

Back to top button
close