Breaking Newsछत्तीसगढ़व्यापारस्लाइडर

रायपुर: पांच बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर छापा…रियल एस्टेट, इस्पात सहित गुटखा कंपनी से जुड़े हैं व्यपारी…

रायपुर। आयकर विभाग की टीम ने कल राजधानी के 5 बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी है। इनमें रियल एस्टेट, इस्पात सहित गुटखा कंपनी से जुड़े कारोबारी शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि टीम ने कारोबारी मनोज अग्रवाल के समता कॉलोनी फ ाफ ाडीह सिलतरा और खरोरा के 4 ठिकानों पर छापा मारा है।



उनके घर, फैक्ट्री और दफ्तर में जांच चल रही है। कारोबारी मनोज अग्रवाल गुटखा और रियल एस्टेट से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। इसी तरह रायपुर और जबलपुर की संयुक्त टीम उनके ठिकानों पर जांच कर रही है।
WP-GROUP

वहीं आयकर की दूसरी टीम हाईटेक इस्पात के मालिक अशोक और विनोद अग्रवाल के नंदन स्टील, गौरव गार्डन के मालिक महेश वाधवानी और भिलाई निवासी सुरेश अग्रवाल के ठिकानों पर भी जांच की।

यह भी देखें : 

कपिल के शो में वापसी की खबरों से परेशान सुनील ग्रोवर…कही ये बात…

Back to top button
close